रामबन National Highway पर मची अफरा-तफरी, Road बंद
Thursday, May 08, 2025-01:13 PM (IST)

रामबन ( मोहित शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में नेशनल हाईवे पर अचानक से पानी आने की खबर मिली है । बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर अचानक तेज पानी आ गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पानी के बहाव ने ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित किया।
ये भी पढ़ेंः इस इलाके में पाकिस्तानी Attack का खतरा, High Alert पर Hospitals
रामबन थाने के SHO विक्रम परिहार ने हालात का जायजा लिया और मौके पर डटे रहे। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान हाईवे पर अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद ! यात्रियों को Alert जारी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here