J&K : वाहन चालकों के लिए अहम खबर, यह National Highway 24 घंटे के लिए बंद

Saturday, Apr 26, 2025-06:17 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में वाहन चालकों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है रामबन में जिला प्रशासन की ओर से एनएच-44 पर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को चौड़ा करने के दौरान ट्रैफिक बंद के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि यह अवरोध (रविवार) सुबह 8 बजे से 28.04.2025 (सोमवार) सुबह 8 बजे तक रहेगा।

प्रशासन ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर वाहन चालकों को सूचित किया है कि आम जनता/यात्रियों/चालकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएच-44 पर क्षतिग्रस्त सड़क हिस्से को चौड़ा करने हेतु 27.04.2025 (रविवार) प्रातः 08:00 बजे से 28.04.2025 (सोमवार) प्रातः 08:00 बजे तक 24 घंटे के लिए यातायात पूर्णतः रोका जाएगा। यह कार्य परियोजना निदेशक, एनएचएआई, पीआईयू रामबन द्वारा उल्लिखित शर्तों का पूर्णतः पालन करते हुए किया जाएगा।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News