Jammu: बस ने  Wagon R को मारी टक्कर, सड़क के बीचों-बीच पलटी

Thursday, May 01, 2025-01:39 PM (IST)

जम्मू, ( तनवीर ): जम्मू के तवी पुल पर आज एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें Wagon R कार सड़के बीचों-बीच पलट गई। कार का पंजीकृत नंबर: JK02AW-3342  है। जानकारी के अनुसार, यह कार ज्वेल चौक से विक्रम चौक की ओर आ रही थी जब वह पुल के मध्य में पहुंची, तभी एक स्मार्ट सिटी ई-बस ने पीछे से उसकी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पर पलट गई। 

ये भी पढ़ेंः  फिर बिगडे़गा मौसम... J&K में तेज बारिश, तूफान व बिजली गिरने की सम्भावना, पढ़ें

घटना के दौरान ई-बस मौके से भाग गई, वहीं कार चालक कृष्ण लाल निवासी पलौड़ा जम्मू को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर उसे नेहरू मार्केट स्थित पुलिस पोस्ट में लाया। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया गया है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, वाहन चेकिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-बस चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News