भयानक बीमारी ने डॉक्टरों की करवाई तौबा!... खतरा अब भी बरकरार, हर दिन मिल रहे नए केस
Friday, Nov 07, 2025-04:10 PM (IST)
कठुआ (राकेश) : कठुआ में डेंगू मच्छर का प्रकोप अभी भी कम नहीं हो रहा है बीते तीन दिनों में डेंगू मच्छर ने 28 और लोगों को डंक मार दिया है, जिससे अब तक डेंगू 784 लोगों को पीड़ित डंक मार चुका है और अभी भी यह क्रम लगातार जारी है वीरवार भी 4 और लोगों को डेंगू मच्छर ने डंक मारा। हालांकि कुल पीड़ितों में से 668 स्वस्थ भी हो चुके हैं लेकिन अभी भी 81 लोग डेंगू से सक्रिय पाजिटिव हैं जिससे यह प्रकोप अभी भी कठुआ में जारी है।
पॉजिटिव में चार का कठुआ जीएमसी में इलाज चल रहा है जबकि अन्यों का घरों में ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज चल रहा है। नए 4 पॉजिटिव मामले दो कठुआ शहर से और दो नगरी से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर विजय रैना का कहना है कि डेंगू के जारी प्रकोप के बीच उनका विभाग लगातार लोगों को इसके बचाव के लिए जागरुक कर रहा है और जहां-जहां से नए मामले मिल रहे हैं वहां पर आवश्यक कीटनाशक का छिड़काव कर रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
