Katra में बाइक-स्कूटी की भीषण टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार
Sunday, Nov 02, 2025-07:41 PM (IST)
कटड़ा (अमीत शर्मा): कटड़ा से सटे अगार-जितो क्षेत्र में रविवार शाम मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी कटड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जम्मू रेफ़र कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हामिद (20) पुत्र नूर हुसैन, निवासी सिंबल चोहा (रियासी), अपनी मोटरसाइकिल नंबर JK02 CM-1317 पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे सोहन लाल पुत्र प्रभु दयाल, निवासी गुनी परथल, की स्कूटी नंबर JK20A-2028 से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हुए। दोनों को सीएचसी कटड़ा में प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत को देखते हुए जम्मू रेफ़र कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
