J&K के Akhnoor में दुश्मन देश से आई संदिग्ध वस्तु, जांच के लिए पहुंचा सुरक्षा बल

Monday, Jan 19, 2026-03:41 PM (IST)

जम्मू ( रोहित मिश्रा ) :  जम्मू जिले के अखनूर तहसील के पल्लनवाला क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हलचल मच गई, जब कचरीयाल बॉर्डर इलाके के एक खुले मैदान में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के लोगो वाला एक खिलौना गुब्बारा देखा गया। बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच और वेरिफिकेशन के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध, विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह गुब्बारा पूरी तरह हानिरहित है और इसे एक गैर-संवेदनशील वस्तु माना गया है, जिसे केवल रूटीन वेरिफिकेशन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस घटना को लेकर घबराएं नहीं, क्योंकि चिंता की कोई बात नहीं है।

पुलिस ने कहा कि बॉर्डर इलाकों में सतर्कता जरूरी है और स्थानीय लोगों द्वारा समय पर सूचना देना सराहनीय कदम है, लेकिन इस मामले में किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं पाया गया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News