भारत में घुसपैठ की साजिश: इस एरिया में पहुंचे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, BSF Alert

Monday, Dec 29, 2025-01:57 PM (IST)

कठुआ (राकेश): ठंड और कोहरे की आड़ में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के पठानकोट जिले से घुसपैठ कराने की लगातार साजिशों की पिछले कई दिनों से सूचनाएं आ रही हैं।

इन सूचनाओं में पिछले कई दिनों से पी.ओ.के. के मुजफ्फराबाद स्थित चैहला कैंप में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान से 3 विशेष प्रशिक्षित आतंकियों का एक दल एल.ओ.सी. पर घुसपैठ करने की ताक में बैठा था, लेकिन वहां से भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता और सुरक्षा की मजबूत दीवार के कारण घुसपैठ करने में असफल रहा जिसके बाद आतंकियों का वह दल अब वहां से पाकिस्तान के सियालकोट स्थित लॉन्चिंग पैड में पहुंच गया है, जो सांबा सैक्टर के उस पार पड़ता है।

आशंका जताई गई है कि आने वाले दिनों में यह दल सांबा सैक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकता है, हालांकि जहां पर भी एल.ओ.सी. की तरह आई.बी. पर पहले से ही इस तरह की आशंकाओं को देखते हुए बी.एस.एफ., पुलिस और सेना संयुक्त रूप से पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्क हैं। हमारी सीमा पर जिसने भी ऐसी नापाक हरकत करने का प्रयास किया, उसको वहीं पर ढेर कर दिया जाएगा। वहीं ऐसी आशंकाओं को देखते हुए कठुआ जिला और पठानकोट की भारत-पाक के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है और सुरक्षाबल लगातार गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News