जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, BSF में 674 जवानों का नया बैच हुआ शामिल

Friday, Oct 11, 2024-05:12 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र हुमहामा में शुक्रवार को 674 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों का एक नया बैच शामिल हुआ हुमहामा में आयोजित चार बैचों की पासिंग आउट परेड और वैरी फिकेशन समारोह के दौरान नए रंगरूटों को शामिल किया गया। बीएसएफ एक प्रवक्ता ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए इन जवानों को सीमा सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया गया. इनमें मध्य प्रदेश से 460, छत्तीसगढ़ से 87, तेलंगाना से 23, तमिलनाडु से 95, पांडिचेरी से 6, ओडिशा से 2 और बिहार से एक शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार, 44 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न हथियारों के संचालन, फायरिंग कौशल, सीमा प्रबंधन, शारीरिक फिटनेस, सहनशक्ति, फील्डक्राफ्ट, रणनीति, आतंकवाद का मुकाबला, कानून और व्यवस्था और मानवाधिकारों की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ेंः  J-K Top-10: NC को मिला एक और Party का समर्थन, तो वहीं Kashmir में भालू दिखने से लोगों में दहशत, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News