जम्मू-कश्मीर में दिल दहला देने वाला हादसा, झेलम नदी में डूबे 4 दोस्त

Sunday, Jul 13, 2025-07:28 PM (IST)

बारामुला (रिजवान मीर) : उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले के पीरनिया गंटमुला इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें श्रीनगर से आए एक परिवार के 4 सदस्य झेलम नदी में डूब गए। यह परिवार पिकनिक मनाने बारामुला आया था।

पिकनिक के दौरान परिवार के कुछ सदस्य बोनियार के पास पीरनिया इलाके में नदी में नहाने के लिए उतरे। नदी ऊपर से शांत दिख रही थी, लेकिन अंदर गहरे और तेज बहाव ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

PunjabKesari

हादसे के बाद एक युवक को बचा लिया गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, एक और बच्चे का शव बरामद हुआ है। बाकी दो लोग – एक बच्चा और एक वयस्क – अभी भी लापता हैं और माना जा रहा है कि वे तेज बहाव में बहकर बोनियार जलाशय की ओर चले गए हैं।

PunjabKesari

मौके पर बचाव अभियान जारी है, जिसमें एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग और प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि गर्मी के मौसम में नदियों और जलाशयों के पास सतर्कता बरतें, क्योंकि पानी का बहाव खतरनाक हो सकता है।

यह हादसा न सिर्फ बारामुला बल्कि श्रीनगर के उस परिवार के लिए भी गहरा सदमा है, जिनकी खुशियों भरी पिकनिक एक दर्दनाक त्रासदी में बदल गई। बचाव कार्य अब भी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News