Jammu Breaking : इस जिले में दिखे संदिग्ध, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Tuesday, May 14, 2024-10:35 AM (IST)
कठुआ(वरुण): कठुआ में संदिग्धों के देखे जाने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार कठुआ के जथाना गांव में संदिग्धों को देखा गया है। इसकी सूचना मिलते ही कठुआ जिले की पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Kashmir के इस जिले में होटल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार गांव जथाना में रात को 5 संदिग्धों को देखा गया था। बताया जा रहा है कि उनके पास हथियार भी थे। सूचना मिलते ही तुरंत कठुआ पुलिस हरकत में आई। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने जथाना गांव और आसपास के इलाकों को घेर लिया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।