Jammu में बढ़ रहा डेंगू का कहर, डराने वाले आंकड़े आए सामने

Tuesday, Oct 29, 2024-01:48 PM (IST)

जम्मू: जम्मू शहर में डेंगू रोग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम डेंगू के मच्छरों को समाप्त करने के लिए कई चुनौतियां का सामना कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 37 लोग डेंगू का शिकार हुए हैं। डेंगू के कुल 37 में से 25 नए केस केवल जम्मू शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir : आतंकी खतरे को लेकर LG Sinha सख्त, जारी किए ये निर्देश

अब तक 25,660 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 4549 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है लेकिन डेंगू रोगी सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक हैं क्योंकि लोग निजी अस्पतालों व बाहरी राज्यों में भी डेंगू का उपचार करा रहे हैं। 24 घंटों में 88 संदिग्ध लोगों की जांच की गई जिनमें 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 बच्चे, 19 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। अभी तक 474 डेंगू रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें 385 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और शेष विभिन्न अस्पतालों में उपराचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें :  जल्द चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेता, BJP अपनाएगी ये रणनीति

मुट्ठी क्षेत्र में सबसे अधिक केस

जम्मू शहर में अब तक मुट्ठी क्षेत्र से सबसे अधिक 289 केस सामने आए हैं और रूप नगर से 145, विनायक नगर से 111, जानीपुर से 148, दुर्गा नगर से 110, भठिंडी से 116, गांधी नगर से भी 116, पलौड़ा से 104, सतवारी से 88, छन्नी हिम्मत से 89, त्रिकुटा नगर से 70, बनतलाब से 64, बख्शी नगर से 55, गंगयाल से 53, तलाब तिल्लो 46, लोअर रूप नगर से 31, बाहू फोर्ट से 38 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्राधिकार में लगभग प्रत्येक क्षेत्र से डेंगू के 2-3 दर्जन मामले सामने आए हैं। इससे स्पष्ट है कि मुट्ठी, रूपनगर, विनायक, जानीपुर, दुर्गा नगर, भठिंडी इत्यादि क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, ढेर किए 3 Terrorists

जम्मू में प्रभावितों की संख्या पहुंची 2852

इस वर्ष केवल जम्मू में डेंगू प्रभावितों की संख्या 2852 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में जम्मू से कुल 25 डेंगू के मामले सामने आए हैं जिनमें से 24 नगर निगम के अंतर्गत हैं जबकि नगर निगम की परिधि के बाहर से 1 केस रिपोर्ट किए हैं। अब तक केवल जम्मू शहर व आसपास में संक्रमितों की संख्या 2852 पहुंच गई है जिसमें से नगर निगम के क्षेत्राधिकार से 2598 मामले सामने आए हैं और जम्मू के ग्रामीण क्षेत्रों से 254 डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News