Alert! Jammu में Frauds का कहर, अब ठगी का अपना रहे यह नया तरीका

Thursday, Oct 17, 2024-10:47 AM (IST)

जम्मू: जम्मू में ठग काफी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुम्मट से सामने आया है। यहां एक झोलाछाप कान साफ करने वाले ठग ने एक युवक से कान साफ करने के नाम पर 1600 रुपए ठग लिए। वहां से गुजर रहे लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ठग व उसके साथी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें :  J&K : प्रशासनिक अधिकारियों का CM Office में हुआ Transfer, यह बने Private Secretary

जानकारी के अनुसार गुम्मट में अब्दुल मजीद अपने दोस्त के साथ जा रहा था। इस दौरान झोलाछाप कान साफ करने वाले 2 ठगों ने उनका रास्ता रोका और उन्हें बताया कि वह कान साफ करने के विशेषज्ञय हैं। इसके बाद युवकों के कान साफ कर उन्हें कुछ दवाईयां देने के बाद उनसे 1600 रुपए ले लिए। दोनों आरोपी बाहरी राज्य के बताए जा रहे हैं। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News