शहर के लोगों को जल्द मिलेगी राहत, शुरू होने जा रहा यह प्रोजैक्ट
Monday, Sep 23, 2024-12:04 PM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू शहर अब जल्द ही जगमग होने वाला है। शहर से अंधेरा गायब होने वाला है और सड़कें, गलियां और पार्क रोशनी से जगमगाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार शहर में करीब 2500 सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : J&K में नशे का आतंकवाद से है सीधा संबंध, Hot Spot बना यह जिला
मिली जानकारी के अनुसार शहर में सड़कों, गलियों और पार्कों की कई लाइटें खराब हो चुकी हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी ने शहर में 2500 सोलर लाइटें लगाने का फैसला किया है। 1500 लाइटें ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 1000 लाइटें शहरी क्षेत्रों में लगेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लाइटें सड़कों, पुलों, रास्तों और पार्कों में जबकि शहरी क्षेत्रों में सड़कों, पार्कों और गलियों में लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में आग का तांडव, चपेट में लीं 4 Buildings
जानकारी के अनुसार सोलर लाइटें ऐसी जगहों पर लगाई जाएंगी जहां सूर्य की रोशनी पड़ती है। प्रति स्ट्रीट लाइट पर कुल 12 हजार रुपए खर्च आएगा। इसके साथ ही इन सोलर लाइटों के उपयोग से बिजली की खपत में भी काफी कमी आएगी। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त लाइटें 10 सालों तक चलेंगी। इस प्रोजैक्ट का काम अक्तूबर महीने से शुरू हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here