Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडितों की जल्द होगी घर वापसी, सरकार देगी ये सुविधाएं

Saturday, Nov 09, 2024-01:27 PM (IST)

जम्मू डेस्क : कश्मीरी पंडित जल्द ही घर वापसी करने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए एक नई नीति शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें :  इस National Highway पर पुलिस का सख्त Action, Traffic Rules तोड़ने वालों पर चला डंडा

जानकारी के अनुसार कश्मीरी पंडितों के 4600 परिवारों के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसमें सबसे पहले बैच में 175 परिवारों को रखा गया है। इस नई नीति के तहत सबसे पहले वाले बैच में आने वाले परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इन कश्मीरी पंडितों को विस्थापन के लिए सरकार द्वारा पूरी तरह से मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  इस संत को मिली जान से मारने की धमकी, Terrorists ने Social Media पर डाला Post

जानकारी के अनुसार इस नई नीति के तहत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इन कश्मीरी पंडितों को घर, नौकरी, शिक्षा सहित कई बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 प्रतिशत मदद प्रदान करेगी। इतना ही नहीं बिजली-पानी का मीटर, कश्मीरी पंडितों का नाम-पता, सभी जरूरी प्रमाण पत्र आदि भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  Kashmir की यह सड़क जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

विस्थापित होने वाले कश्मीरी पंडितों को प्रवासी कश्मीरी कहा जाएगा। इसलिए वे चाहे कहीं भी काम करते हों या रहते हों, किसी भी त्योहार या उत्सव में शामिल होने के लिए प्रवासियों के तरह ही उनमें शामिल हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News