Maa Vaishno Devi में लौटने लगी भक्तों की रौनक, श्रद्धालुओं को मिल रही कई सुविधाएं
Friday, May 16, 2025-04:57 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद माता वैष्णो देवी के दरबार में फिर से रौनक देखने को मिल रही है। देशभर से माता के भक्त माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाने कि लिए आ रहे हैं जिसके चलते यात्रा मार्ग पर एक बार फिर से रौनक लोट रही है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात लगभग 5423 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए।
श्राइन बोर्ड की तरफ से मिल रही हैं मुफ्त सुविधाएं
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह की फ्री सुविधाएं शुरू की हैं। इनमें खासकर रहने, खाने और आराम की व्यवस्था शामिल है:
1. कटड़ा, अर्धकुंवारी और भवन क्षेत्र में मुफ्त ठहरने की सुविधा।
2. भवन और अर्धकुंवारी मंदिर में रोज होने वाली दिव्य आरती में शामिल होने की व्यवस्था।
3. भवन मार्ग पर जगह-जगह लंगर (भोजन) की सुविधा।
4. बाणगंगा और कटड़ा रेलवे स्टेशन पर मुफ्त चाय के काउंटर।
श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा मार्ग सहित भवन पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवा रही सुविधा का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। अपना एक्सपीरियंस सांझा करते हुए कुछ भक्तों ने बताया कि वैष्णो देवी यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है और वह बिना किसी संकोच के मां भगवती के दरबार में आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here