Poonch पहुंचे SGPC अध्यक्ष Harjinder Dhami, गोलाबारी पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Friday, May 16, 2025-05:22 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  शुक्रवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पुंछ नगर का दौरा कर पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए सिख समुदाय के लोगों के घर जाकर पीड़ित परिवार के परिजनों का दुख बंटाया। जबकि परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर ढांडस भी बंधाया। इस अवसर पर उनके साथ उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह मेहता तथा वर्तमान महंत डेरा नन्गाली साहिब श्री मंजीत सिंह जी एवं डीजीपीसी अध्यक्ष पुंछ नरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ेंः   Maa Vaishno Devi में लौटने लगी भक्तों की रौनक, श्रद्धालुओं को मिल रही कई सुविधाएं

पुंछ दौरे पर आए अध्यक्ष ने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए सिख परिवार के लोगों से भेंट करते हुए कहा जो भी पुंछ में इतना बड़ा वाकया पेश आया उसमें कई कीमती जानें गईं उसका हमें बड़ा अफसोस है और हम पीड़ित परिवारों के प्रति पूरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं, हम सरकार से मांग करते हैं कि गोलाबारी में पीड़ित परिवारों जिनके लोगों ने जान गंवाई है उन्हें सरकारी नौकरी और हर लाभ प्रदान किया जाए। हम कोशिश करेंगे की हमारे इन बच्चों की पढ़ाई निरंतर चलती जाए जिसके लिए हमारी कमेटी पूरा प्रयास करेगी। एसजीपीसी अध्यक्ष ने इस दौरे के दौरान सिख समुदाय के मृतकों के परिजनों को 5/5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में सिख समुदाय के 4 लोग मारे गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News