जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए Punjab के Most Wanted गैंगस्टर, हथियार व अन्य सामान बरामद
Sunday, Nov 16, 2025-03:58 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ पुलिस ने गोपी/घनश्याम पुरिया गैंग के 3 बदमाशों को नकदी एवं हथियारों सहित गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देर रात सूरनकोट तहसील में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मिर्जा मोड पर एस.डी.पी.ओ. सूरनकोट एवं थाना प्रभारी सूरनकोट की मौजूदगी में विशेष नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने एक निजी वाहन को रोक कर जांच शुरू की। वाहन में सवार 3 लोगों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2 पिस्टल तथा कुछ रौंद एवं 2 लाख 18 हजार रुपए बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ की। जहां तीनों की पहचान कंवलजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी धर्मू चक जिला अमृतसर, मनदीप सिंह अलियास सिद्धू पुत्र जसवंत सिंह गान्व जिलाल जिला अमृतसर तथा हरमनप्रीत सिंह पुत्र केवल सिंह गांव बुजिवाली जिला गुरदासपुर के रूप में की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि पंजाब के कुछ गैंगस्टर यहां से गुजरने वाले हैं जिसके बाद हमने फौरन कारवाई करते हुए नाके लगाए व इन 3 एक्टिव गैंगस्टरों को पकड़ा जोकि पंजाब के हैं। ए.एस.पी. ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
