इस Bank के खाताधारक रहें सावधान! कल UPI, IMPS, YONO सहित कई सेवाएं रहेंगी बंद
Friday, Oct 10, 2025-06:31 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। SBI ने कल सुबह, शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को कुछ डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के लिए रखरखाव निर्धारित किया है। इसके कारण, कई ऑनलाइन सेवाएं सुबह 1:10 बजे से दोपहर 2:10 बजे (IST) तक बंद या प्रभावित रह सकती हैं।
SBI ने ट्वीट कर बताया कि इस एक घंटे की रखरखाव अवधि के दौरान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS), यू ओनली नीड वन (YONO), इंटरनेट बैंकिंग, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बैंक ने कहा है कि सुबह 2:10 बजे के बाद सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम करने लगेंगी।
इस दौरान काम करेगा
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने लेन-देन की योजना इसी के अनुसार बनाएँ। बैंक ने यह भी कहा कि निर्धारित रखरखाव बंद के दौरान, ग्राहक ATM सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं और आवश्यक लेनदेन के लिए UPI लाइट का उपयोग कर सकते हैं।
जरूरत पड़ने पर coustomer care से संपर्क करें
SBI कस्टमर केयर (जिसे SBI हेल्पलाइन भी कहा जाता है) आपकी पसंदीदा भाषा में 24x7 सेवा प्रदान करती है। इसके ग्राहक एसबीआई टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर डायल करके किसी भी स्थान से और अपने पसंदीदा समय पर एसबीआई संपर्क केंद्र की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:
18001234
18002100
1800112211
18004253800
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here