Leh में इस समय तक बंद रहेगी Internet सेवा... क्यों नहीं सुधर रहे हालात ? पढ़ें...
Wednesday, Oct 01, 2025-03:24 PM (IST)

लेह/जम्मू (उदय) : लेह में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए है। लद्दाख के लेह शहर में मंगलवार को कर्फ्यू में 7 घंटे की ढील दी गई। ढील के दौरान सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था और अतिरिक्त बल तैनात किए गए थे। इस दौरान हालात सामान्य रहे और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अलबत्ता माहौल को देखते हुए लद्दाख में इंटरनैट सेवा 3 अक्तूबर तक बाधित रहेगी। हालात साजगार होने के बाद इंटरनैट बहाल किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से हिंसा प्रभावित लेह शहर में सोमवार शाम को कर्फ्यू में 2-2 घंटे की ढील दी गई। उप-राज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने देर शाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। मंगलवार को लेह कस्बे में कर्फ्यू में सुबह 10 से 2 बजे तक ढील दी गई लेकिन हालात सामान्य रहने पर उसे 4 बजे तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान बाजार खुले रहे और लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा।
अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट लेह गुलाम मोहम्मद ने आदेश दिया कि सभी दुकानें, जरूरी सामान, हार्डवेयर और सब्जी एवं फल की दुकानें खुली रखें। उप-राज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने लेह के लोगों एवं समाज के विभिन्न वर्गों से आग्रह किया था कि हालात सामान्य बनाने में सहयोग करें।
हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर लद्दाख में इंटरनैट सेवा को 3 अक्तूबर तक बाधित रखने का आदेश जारी किया है। सभी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से कहा गया है कि वे अपनी 2जी, 3जी, 4जी और 5जी सेवा, पब्लिक वाईफाई को बाधित रखें। यह आदेश ज्वाइंट सैक्रेटरी साइबर एवं सूचना सुरक्षा की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।
उधर अपैक्स बाडी लेह और के.डी.ए. ने स्पष्ट किया है कि जब तक हालात साजगार नहीं होते और हिरासत में लिए गए सदस्य सोनम वांगचुक को रिहा नहीं किया जाता, तब तक केंद्र से बातचीत नहीं होगी। अलबत्ता केंद्र की ओर से स्पष्ट किया गया था कि वह बातचीत के लिए तैयार है। दोनों संगठन अपने रुख पर कायम हैं कि राज्य दर्जा और छठे शैड्यूल के लिए बातचीत को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here