महिंद्रा ने लॉन्च की नई Bolero Neo...ज्यादा फीचर्स के साथ! जानें कीमत

Monday, Oct 06, 2025-07:09 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :  महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर SUV बोलेरो और बोलेरो नियो के नए फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार, नए वर्जन को ग्राहकों की मांग और उनके ड्राइविंग अनुभव को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया गया है, साथ ही क्लासिक बोलेरो के पारंपरिक लुक को भी बरकरार रखा गया है।

कीमत और इंजन Update

नई SUV की कीमतें पुराने मॉडलों के आसपास ही रखी गई हैं।
बोलेरो की कीमत 7.99 लाख रुपए से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बोलेरो नियो की कीमत 8.49 लाख रुपए से शुरू होकर 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
दोनों मॉडलों के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने सस्पेंशन सिस्टम को और बेहतर बनाया है और इसे 'राइडफ्लो टेक' से ट्यून किया है, जिससे गाड़ी का राइडिंग अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।

बोलेरो नियो के नए फीचर्स

नई बोलेरो नियो में आगे की तरफ नया क्रोम-ट्रिम ग्रिल है, जो इस SUV को एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें दो नए रंग जोड़े गए हैं - जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे।
टॉप वेरिएंट N11 में डुअल-टोन पेंट और नए 16-इंच अलॉय व्हील्स हैं।
इंटीरियर डिजाइन में लूनर ग्रे थीम, बेहतर सीट कुशनिंग, USB-C चार्जिंग पोर्ट, नया 8.9-इंच टचस्क्रीन और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं।

बोलेरो फेसलिफ्ट के नए Update

नई बोलेरो सभी वेरिएंट में 'स्टील्थ ब्लैक' नामक नए रंग में उपलब्ध होगी।
इस एसयूवी को नए ग्रिल डिज़ाइन, क्रोम हाइलाइट्स और नए B8 वेरिएंट के साथ और भी आकर्षक बनाया गया है।
टॉप मॉडल B8 में डायमंड कट अलॉय व्हील, फॉग लैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, USB-C पोर्ट, लेदर सीट कवर और बेहतर सीट कुशनिंग दी गई है। इसके साथ ही, अब बोलेरो के दरवाजों में बोतल रखने की जगह भी दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News