Tata, Maruti सहित इन कंपनियों ने लगाया बंपर Offer, कीमतों में भारी गिरावट

Wednesday, Oct 01, 2025-05:40 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: दिवाली का त्यौहार भारतीय परिवारों में हर साल खुशी की लहर लेकर आता है। सभी इस त्योहार पर खुशियां बांटते हैं। इसी के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों के साथ खुशियां साझा करने का अवसर ढूंढा है।

जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश कर रही हैं। GST 2.0 के लागू होने के बाद कारों की बेस कीमतें कम हुई हैं, और फेस्टिवल ऑफर्स, कैश बोनस, एक्सचेंज स्कीम और कॉरपोरेट डील्स के जरिए अतिरिक्त बचत का मौका भी मिल रहा है।

Tata Nexon:

  1. कुल बचत: 2 लाख रुपए
  2. GST कटौती: 1.55 लाख रुपए
  3. अतिरिक्त लाभ: 45,000 रुपए (कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज, कॉरपोरेट डील्स)

Honda:

  1. Elevate: कुल 1.22 लाख रुपए की बचत (91,100 GST कट + 31,000 डीलर बोनस)
  2. Amaze: सेकेंड जनरेशन: 97,200 रुपए तक बचत तो वहीं थर्ड जनरेशन ZX CVT टॉप वेरिएंट में 1.60 लाख रुपए तक (1.20 लाख GST कट + 40,000 एक्सचेंज बोनस) की बचत।

Maruti Suzuki:

  1. WagonR: 75,000 रुपए तक की बचत
  2. Baleno: 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट
  3. Brezza: 45,000 रुपए तक का ऑफर

Hyundai Exter:

हुंडई की नई बजट SUV Exter अब ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो गई है। AMT और CNG वेरिएंट पर कंपनी 60,000 रुपए तक का फायदा दे रही है। GST 2.0 और फेस्टिवल ऑफर्स की वजह से यह कार खरीदना अब पहले से कहीं आसान और बजट-फ्रेंडली विकल्प बन गया है।

दिवाली पर नई कार खरीदना अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। GST 2.0 के लागू होने और फेस्टिव डिस्काउंट, कैश बोनस, एक्सचेंज स्कीम जैसी सुविधाओं से खरीदार अपनी पसंद की कार पर भारी बचत कर सकते हैं। टाटा नेक्सॉन, होंडा Elevate और Amaze, मारुति WagonR, Baleno, Brezza, और हुंडई Exter जैसी कारें इस सीजन में विशेष ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। दिवाली की खुशियों में अब नई कार की खुशी भी शामिल हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News