आ रहा 200MP वाला धाकड़ फोन! जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स

Thursday, Oct 02, 2025-08:00 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि अगले हफ्ते Vivo V60e 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। वीवो का यह नया फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा ताकि नए फोन की तलाश कर रहे ग्राहकों को लुभाया जा सके। लॉन्च से पहले कंपनी ने पुष्टि की है कि यह अपकमिंग फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। अगर आप भी इस फोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि यह कब लॉन्च होगा और किन फीचर्स के साथ आएगा।

Vivo V60e 5G के फीचर्स

कैमरा- रियर में 200MP कैमरे के अलावा, फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा। 200MP प्राइमरी कैमरे के अलावा, फोन के बैक में 8MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर मिलेगा।

रंग ऑप्शन- वीवो का यह आगामी फोन Noble Gold और Elite Purple रंगों में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले- वीवो का यह स्मार्टफोन अलर्टा स्लिम क्वाड कर्व्ड स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा।

बैटरी- फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी होगी जो 90-वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम- कंपनी इस फोन के साथ ग्राहकों को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी और ऑपरेटिंग सिस्टम 3 साल तक दिया जाएगा।

फोन को 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मॉडल्स की कीमत 28749 रुपए, 30749 रुपए और 32749 रुपए हो सकती है। बता दें कि कंपनी की तरफ से फिलहाल फोन की कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News