Gold: बढ़ती कीमतों के बीच भारत का बड़ा मुकाम, जानें कितने अरब डॉलर तक पहुंचा सोने का भंडार
Saturday, Oct 18, 2025-06:04 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: साल दर साल सोने की कीमतों में बढ़ौतरी होती रहती है। इसके साथ ही त्योहारों और शादियों के सीजन में भी सोने की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने व चांदी की कीमतों को देखें तो इस साल इनकी कीमतों भारी बढ़ौतरी देखी गई हैं। भारत ने सोने की बढ़ती कीमतों के बीच एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, भारत का सोना भंडार पहली बार 100 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया है। खत्म हुए हफ्ते में यह 3.59 बिलियन डॉलर बढ़कर 102.36 अरब डॉलर हो गया है। सोने की कीमतों में वृद्धि ने RBI के सोने के भंडार को नया रिकॉर्ड बनाने में मदद की है।
विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा अब 14.7% हो गया है, जो 1996-97 के बाद सबसे अधिक है। कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.18 बिलियन डॉलर घटकर 697.78 बिलियन डॉलर रह गया। पिछले दशक में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा लगभग दोगुना होकर 7% से 15% तक पहुंच गया है। यह RBI की लगातार खरीद और इस साल सोने की कीमतों में 65% की बढ़ोतरी का नतीजा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here