Gold Loan बाजार 2.94 लाख करोड़ रुपए के पार, बन रहा अगला फाइनेंशियल गेमचेंजर !

Monday, Oct 06, 2025-03:46 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  सोने की कीमतों में हालिया तेजी ने गोल्ड लोन बाजार को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। जुलाई 2025 तक, गोल्ड लोन बाजार 122% बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। इन्वेस्ट यादनिया के संस्थापक परिमल अडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि भारतीय सोना बेचने के बजाय उसे गिरवी रखकर अल्पकालिक नकदी का लाभ उठा रहे हैं। यह खुदरा ऋण क्षेत्र अब देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है। 

वृद्धि के कारण

सोने की कीमतों में वृद्धि: गिरवी रखे गए सोने का मूल्य बढ़ गया है।
RBI के आसान ऋण नियम: बैंकों और एनबीएफसी को सोने के बदले ऋण देने में ज़्यादा लचीलापन मिला है।

इससे ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के उधारकर्ताओं के बीच अल्पकालिक नकदी की मांग बढ़ी है। इस धन का उपयोग व्यावसायिक, आपातकालीन या व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया जा सकता है।

एक बड़े बदलाव का संकेत

गोल्ड लोन लंबे समय से लोकप्रिय रहे हैं, लेकिन हालिया उछाल संस्थागत ऋण और वित्तीय समावेशन में वृद्धि की ओर इशारा करता है। एडे के अनुसार, "कभी-कभी यह 'अपना सोना बेचना' नहीं, बल्कि 'अपने सोने को अपने काम में लाओ' होता है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News