Festival Season में Gold खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर, धड़ाम से गिरेंगे सोने के दाम

Saturday, Sep 27, 2025-05:05 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: नवरात्रि शुरू हो गई है और अब धनतेरस व दीवाली भी आने ही वाले हैं। इन दिनों सोना-चांदी खरीदने की परंपरा बहुत पुरानी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार सोना-चांदी महंगा होगा या सस्ता?

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

केडिया कैपिटल के संस्थापक अजय केडिया बताते हैं कि पिछले एक साल में सोना और चांदी, दोनों ने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है।

  • सोना: इस समय सोने की कीमत पहले से ही काफी ऊंचाई पर है। इसलिए अगले 3–4 महीनों में इसमें हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • चांदी: बिजली और उद्योगों में चांदी की लगातार मांग है। इसी वजह से चांदी के दाम में बड़ी गिरावट की संभावना कम है।

26 सितंबर को दिल्ली बाजार भाव:

  1. 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) – करीब ₹1,16,700
  2. चांदी (1 किलो) – करीब ₹1,41,700

आगे की स्थिति:

अगर दुनिया में राजनीतिक तनाव बढ़ा या भारत-अमेरिका व्यापार पर नए टैक्स लगे, तो सोने की कीमत फिर से ऊपर जा सकती है। त्योहारों पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इसी के साथ लोगों को एक सलाह भी दी गई है कि निवेश करने से पहले मौजूदा उतार-चढ़ाव और हालात को ध्यान में रखकर ही फैसला लेना समझदारी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News