Jammu: पुलिस को बड़ी सफलता, Punjab व Jammu का खतरनाक अपराधी Arrest
Sunday, Apr 06, 2025-07:21 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आप को बता दें कि पुलिस द्वारा एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिस पंजाब व जम्मू में कई अपराध किए हैं। इस कुख्यात अपराधी का नाम आमिर खान हो जिसे उधमपुर जिले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस अपराधी पर रेप, कत्ल का प्रयास व हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इस कुख्यात अपराधी को खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा गया हैं।
ये भी पढ़ें: इस दिन खुलेगी जम्मू-कश्मीर की मुख्य Road, जोरों-शोरों से चल रहा काम
पुलिस के अनुसार, आमिर खान पर रेप, हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी, और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया।
आमिर खान कम से कम छह मामलों में पंजाब और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न थानों में वांटेड था। पुलिस के अनुसार, वह एक गैंगस्टर समूह का सदस्य था, जो उधमपुर और सांबा जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here