पंजाब जाने वाले पशु व्यापारियों का हो रहा शोषण, J&K सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Wednesday, Jul 30, 2025-06:41 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पशु परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के साथ पंजाब में हो रहे उत्पीड़न, अवैध वसूली और ओवरचार्जिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक उच्च स्तरीय टीम का गठन किया है। यह टीम पंजाब सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशेगी।
सरकारी आदेश के अनुसार, तीन सदस्यीय समिति में डिप्टी कंट्रोलर, लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट जेके, मनोज प्रभाकर; डिप्टी डायरेक्टर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (कश्मीर), मोहम्मद रफीक भट, और डिप्टी डायरेक्टर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (जम्मू), श्याम लाल अंब्रोल को शामिल किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि यह टीम पंजाब का दौरा कर वहां के संबंधित विभागों और वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श करेगी। इसका उद्देश्य पशुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना, जम्मू-कश्मीर के पशु व्यापारियों की आजीविका की रक्षा करना, और अंतर-राज्यीय व्यापार प्रोटोकॉल की मर्यादा को बनाए रखना है। इस कदम को जम्मू-कश्मीर के पशु व्यापारियों के हित में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो लंबे समय से पंजाब में हो रहे शोषण की शिकायतें कर रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here