Indigo के बाद Air India ने भी आज इन एयरपोर्ट पर बंद की सभी उड़ानें
Tuesday, May 13, 2025-11:33 AM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने मंगलवार, 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयर इंडिया ने कहा है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों को ताजा जानकारी देते रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया के संपर्क केंद्र 011-69329333/011-69329999 पर कॉल करें या एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट **airindia.com** पर जाएं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में ड्रोन एक्टिविटी ज्यादा है, जिस कारण कई एयरपोर्ट बंद हैं, तथा कई फ्लाइटों को रद्द कर किया गया है। इसी के चलते कल इंडिगो द्वारा भी 13 मई को जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं गई थी, जिसके बाद एयर इंडिया ने भी 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।