खिड़की-दरवाजों से रहें दूर… हवाई हमलों व गोलाबारी में ऐसे करें बचाव, पढ़ें सरकारी Advisory
Saturday, May 10, 2025-02:31 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं व हवाई हमलों द्वारा धमाके किए जा रहे हैं। जिसके द्वारा प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है। लोगों को अपने घरों के खिड़की दरवाजों से दूर रहने व एमरजैंसी किट हमेशा तैयार रखने के लिए कहा गया है। जान की सुरक्षा के लिए जिन- जिन सावधानियां बंद रखने के लिए कहा गया है वे इस प्रकार हैं;
1. खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें – धमाकों के समय कांच टूटने और चोट लगने का खतरा रहता है, इसलिए सुरक्षित स्थान पर रहें।
2. इमरजेंसी किट हमेशा तैयार रखें – इस किट में पानी की बोतल, सूखा खाना, प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) सामान, जरूरी दवाइयां, टॉर्च, मोबाइल चार्जर, कुछ पैसे और जरूरी कागज शामिल होने चाहिए।
3. बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें – खासकर उन इलाकों में जहां पर खतरा ज्यादा है।
4. सरकारी आदेशों और समाचारों पर ध्यान दें – अफवाहों से बचें और केवल प्रशासनिक सूचना पर ही भरोसा करें।
प्रशासन का कहना है कि यह एडवाइजरी एहतियात के तौर पर जारी की गई है ताकि आम जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही यह भी अपील की गई है कि लोग घबराएं नहीं, लेकिन पूरी सतर्कता बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here