Operation Sindoor को लेकर वायु सेना ने साझा की अहम जानकारी, आप भी पढ़ें
Sunday, May 11, 2025-04:37 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत-पाक में सीजफायर के बाद भारतीय वायु सेना ने एक जानकारी सांझी की है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत अपने निर्धारित कार्यों को पूरी सटीकता और पेशेवर तरीके से पूरा किया है। यह ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप और योजनाबद्ध तरीके से किया गया।
वायु सेना ने बताया कि ऑपरेशन पूरी गोपनीयता और सावधानी से चलाया गया है। हालांकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए इसकी पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। भारतीय वायु सेना ने सभी से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अटकलें न लगाएं और न ही बिना पुष्टि के जानकारी फैलाएं।