दीवाली से पहले सरकार का तोहफा !... इन कर्मचारियों के लिए Bonus का ऐलान
Saturday, Oct 18, 2025-03:07 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : दीवाली का त्योहार देशभर में खुशी और उल्लास का प्रतीक माना जाता है। इसी अवसर पर केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। इसमें महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने, बोनस देने और स्वास्थ्य योजना (CGHS) में सुधार शामिल हैं। इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को 2 महीने के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। इस बोनस से लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। खास तौर पर ये कर्मचारी इसका फायदा पाएंगे इस बोनस से लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। खास तौर पर ये कर्मचारी इसका फायदा पाएंगे।- ग्रुप सी कर्मचारी, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), ग्रामीण डाक सेवक (GDS), फुल-टाइम कैजुअल वर्कर
60 दिन का बोनस मिलेगा
डाक विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उत्पादकता आधारित बोनस (PLB) मंजूर किया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये फैसला लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
