Punjab में रची गई थी Kathua को दहलाने की साजिश, इस सच्चाई को जान उड़ जाएंगे होश, पढ़ें...

Monday, Sep 22, 2025-03:57 PM (IST)

कठुआ   :  आप्रेशन सिंदूर में भारत की सेना से बुरी तरह मार खाने के बाद भी पाकिस्तान की धरती अभी भी आतंकियों की आश्रय स्थली बनी हुई है, जहां पर पाकिस्तान की सेना के सहयोग से उनके ठिकानों पर प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। हाल ही में सूत्रों के पास सीमा पार से आई एक वीडियो में आतंकी एक जंगल जैसे क्षेत्र में अभ्यास करते दिख रहे हैं और सेना का अधिकारी वहां जाकर आतंकियों के सरगना से मिलता दिख रहा है। पाकिस्तान के जिला स्यालकोट की ये वीडियो देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां आतंकियों को पाक सेना का सहयोग रहता है।

हालांकि सीमा पार से पहले भी इस तरह की तस्वीरें मिलती रही हैं, लेकिन आप्रेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने इनके पाक में ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था, जिसके बाद लग रहा था कि अब पाकिस्तान अपनी धरती को आतंकियों की आश्रय स्थली नहीं बनने देगा। लेकिन न तो पाक बाज आया और न ही आतंकी, जिसके बाद अब आतंकी दूसरे स्थानों में जाकर ठिकाने बनाकर वहां अस्थायी शिविर लगाकर प्रशिक्षण करने में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान बैठे आतंकियों के सरगना जहां के युवाओं को बरगलाने में लगे हैं, जिसमें एक नए मामले में पिछले दिनों बठिंडा में कठुआ को दहलाने की साजिश रची गई थी, जो साजिशकर्ता से ही दुर्घटनावश उसके घर में ही नाकाम हो गई। बताया गया है कि पंजाब के युवक ने कठुआ को मानव बम बनकर दहलाने की साजिश भी पाकिस्तान बैठे जैश-ए-मोहम्मद से इंटरनैट पर उसका फालोवर बनकर रची थी। कठुआ को ही क्यों दहलाने की साजिश रची गई, इसकी जांच अभी जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News