OMG! 70 साल की महिला का हौसला देख लोगों के उड़े होश, 13 हजार फीट से लगाई छलांग

Tuesday, Sep 23, 2025-08:08 PM (IST)

जम्मू डेस्क: भारत की 70 साल की महिला ने दुबई में एक अविश्वसनीय कार्य कर सबको चौंका दिया। इस महिला का नाम लीला जोस है और यह केरल की रहने वाली है। लीला ने साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है और हौसला कभी कम नहीं होता। दुबई में उन्होंने 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग करके सभी को हैरान कर दिया।

जानकारी के मुताबिक लीला अपने बेटे और बहू से मिलने दुबई गई थीं। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने लोगों को हवाई जहाज से कूदते देखा था और तभी से यह अनुभव करने की इच्छा थी। शुरुआत में उनके बेटे अनीश को लगा कि उनकी मां मजाक कर रही हैं, लेकिन जब उन्होंने जाना कि लीला गंभीर हैं, तो उन्होंने तुरंत उनके लिए स्काइडाइविंग बुक कर दी। प्रशिक्षक भी लीला के हौसले को देखकर चौंक गए।

लीला ने शुरू में थोड़ी घबराहट महसूस की, लेकिन फिर अपने डर को पीछे छोड़कर छलांग लगा दी। स्काइडाइविंग के दौरान उन्होंने दुबई के मशहूर स्थल जैसे पाम जुमेराह और बुर्ज खलीफा का नजारा देखा। लीला ने कहा कि मैंने समुद्र को देखा और सोचा कि अगर कुछ गलत हुआ तो मैं पानी में तैर जाऊंगी, क्योंकि मुझे तैरना आता है।

लीला ने इसे जीवन का अद्भुत अनुभव बताया। केरल लौटने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत और तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि अब जीवन का आनंद लेने का समय है और डरने की कोई बात नहीं। लीला ने यह भी बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है और उनका अगला सपना अंतरिक्ष यात्रा करना है। उनका यह कदम सभी के लिए प्रेरणा है कि कभी भी अपने सपनों को पूरा करने की उम्र नहीं होती। हौसला ही सबसे बड़ा बल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News