Jammu Kashmir के नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Sunday, Sep 21, 2025-09:34 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर (शिवम बक्शी): जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्राला (नंबर JK02 DN 9628) जम्मू की ओर जा रहा था और सामने से आ रही ग्रैंड i10 (नंबर JK11E 3874) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

PunjabKesari

टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्रैंड i10 में सवार लोगों को गाड़ी से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में सुंदरबनी निवासी मास्टर देव राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता मनिक रैना गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल मनिक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News