Jammu : मौसम ने फिर बदली करवट... सताने लगा बाढ़ का खौफ... लोग हुए Alert
Sunday, Sep 14, 2025-06:47 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को 26 अगस्त 2025 की भयावह बाढ़ की याद दिला दी है, जब सूर्यपुत्री तवी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया था और जम्मू जिला के कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा था।
पिछले महीने हुई भारी बारिश ने जम्मू संभाग में भारी तबाही मचाई थी। खासकर 26 अगस्त को आई बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था। सड़कें जलमग्न, घरों में पानी भर गया था और जन-धन की भी हानि हुई थी।
कुछ दिन बाद मौसम साफ हुआ और तेज धूप के साथ गर्मी ने लोगों को कुछ राहत दी थी। लेकिन आज दोबारा हुई तेज बारिश ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है कि कहीं फिर से वही हालात न बन जाएं।
लोगों ने एहतियातन अपने घरों के बाहर की निकासी व्यवस्था जांचनी शुरू कर दी है और प्रशासन से अपील की है कि वह सतर्कता बरते और जरूरत पड़ने पर राहत के इंतजाम पहले से कर लिए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here