227 जिंदगियां थी दांव पर, फिर भी नहीं दी इजाजत, Pak की भारत के खिलाफ नफरत की कहानी, पढ़ें...
Friday, May 23, 2025-12:25 PM (IST)

जम्मू डेस्क : बुधवार को श्रीनगर में जिस इंडिगो फ्लाइट ( उड़ान 6ई2142 ) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई के पायलट ने आपात स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पाकिस्ताना ने इसकी इजाजत नहीं दी। हालांकि पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से सुरक्षित लैंडिंग करते हुए सभी विमान यात्रियों की जान बचाई। लेकिन इस घटना से एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान भारत का भला नहीं चाहता है और सिर्फ एक दुश्मन के तौर पर ही भूमिका निभा सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के इस विमान के साथ यह हादसा बुधवार को तब घटित हुआ था जब अचानक से तेजी से ओलावृष्टि होने लगी जिसके कारण जहाज का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व उसका नोज टूट गया था। इस आपात स्थिति से बचने के लिए व 227 यात्रियों की जान को बचाने के लिए पायलट ने लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमान करने की अनुमति मांगी थी जिसे देने से इन्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Kishtwar मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद, सेना ने चलाया ऑप्रेशन 'तृष्णा'
इस घटना के दौरान जहाज में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह से डरे हुए थे। जिनमें से तो कई किसी अनहोनि के डर से जोर-जोर से चिल्ला रहे थे तो कई अपने-अपने भगवान से उनके सुरक्षित रहने की दुआएं कर रहे थे, लेकिन जब पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से श्रीनगर में इस फ्लाई की आपात लैंडिग कर ली तो सबकी जान में जान आई। जिसके बाद पायलट के जज्बे और हौंसले की खूब सराहना की गई और उन्हें सेल्यूट किया गया।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक ने बंद कि एयरस्पेस : गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना वायुक्षेत्र बंद कर दिया। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर रोक लगा दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here