Police Custody में युवक की मौत के बाद मच गया हड़कंप, जारी हुए सख्त आदेश
Wednesday, Feb 19, 2025-11:18 AM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए कथित आरोपी की हिरासत में बीमार पड़ने के बाद बटोटे के स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मोहम्मद आबिद (27) पुत्र मोहम्मद असलम निवासी थोपल गांव बटोटे जिला तहसील रामबन के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ेंः Good News : लोगों के लिए अब इस Area से भी शुरू होंगी बसें
जानकारी के अनुसार मोहम्मद आबिद की मौत के बाद रामबन के जिला मजिस्ट्रेट बसीर-उल-हक चौधरी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि आबिद को कुछ दिन पहले पुलिस ने एक चोरी के केस में पकड़ा था। मंगलवार को उसने लॉकअप में बेचैनी की शिकायत की थी। उसे तुरंत कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सी.एच.सी.), बटोटे में ले जाया गया, जहां उसने अंतिम सांस ली। अधिकारी ने बताया कि मृतक का शव रामबन जिला अस्पताल में रखा हुआ है। पोस्टमार्टम तथा अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Alert! लगने जा रहा लंबा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
जिला मजिस्ट्रेट ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट रामसू रिजवान असगर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, ताकि आबिद की मौत के मामले की गहन जांच की जा सके। चौधरी ने मंगलवार शाम को जारी आदेश में कहा कि जांच अधिकारी व्यक्ति की मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जाएगी। इसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। वह इस आदेश के जारी होने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः Jammu में भयानक Accident, हवा में उड़ी थार और फिर..., मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़ गए होश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here