Jammu की हवा में घुला ''जहर''... AQI की हैरान करने वाली रिपोर्ट, नगर निगम ने दिए सख्त आदेश
Monday, Dec 22, 2025-07:26 PM (IST)
जम्मू (रोशनी) : जम्मू में वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए.क्यू.आई.) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ जम्मू नगर निगम (जे.एम.सी.) ने जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को तेज कर दिया है। निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के निर्देश पर शहर भर में धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगम द्वारा बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए सड़कों पर 4 वाटर स्प्रिंकलर/मल्टीफंक्शनल टैंक और 2 एंटी-स्मॉग गन लगाए गए हैं।
वर्तमान में जम्मू का ए.क्यू.आई. (एयर क्वालिटी इंडैक्स) 226 पर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने निगम के सभी संबंधित विंग को तत्काल राहत उपाय लागू करने के निर्देश दिए हैं। इनमें प्रमुख सड़कों पर रात्रिकालीन यांत्रिक स्वीपिंग, दिन में व्यस्त इलाकों, बाजारों और निर्माण क्षेत्रों में पानी का छिड़काव तथा एंटी-स्मॉग गन लगे वाहनों का उपयोग शामिल है ताकि हवा में उड़ती धूल को कम किया जा सके।
भवन निर्माण सामग्री को ढंक कर रखना अनिवार्य
निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर विशेष नियंत्रण लगाया गया है। सभी निर्माण स्थलों को हरी चादरों, जूट फैब्रिक या प्लास्टिक कवर से ठीक से घेरने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि निर्माण सामग्री को स्थल के अंदर ही संग्रहित और ढंक कर रखना अनिवार्य है। सार्वजनिक सड़कों और फुटपाथों पर सामग्री का डंपिंग या भंडारण सख्ती से प्रतिबंधित है। निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को पूरी तरह ढंक कर रखना होगा और लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान नियमित पानी छिड़काव अनिवार्य किया गया है।
कचरा जलाने पर जीरो टॉलरैंस नीति अपनाने के निर्देश
निगम के फील्ड अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा धूल प्रदूषण या निर्माण कचरे के गलत प्रबंधन करने वालों पर 4,000 से 50,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन को मजबूत किया गया है ताकि खुले में कचरा डंपिंग और कचरा जलाने पर रोक लगे, जो प्रदूषण का प्रमुख कारण है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विंग को कचरे, सूखी पत्तियों या प्लास्टिक जलाने पर जीरो टॉलरैंस नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। जन सहयोग की अपील करते हुए डॉ. देवांश यादव ने कहा कि वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। नागरिकों से खुले में कचरा जलाने से बचने, स्वच्छता अभियानों में सहयोग, पेड़ लगाने और प्रदूषण संबंधी उल्लंघनों की शिकायत करने की अपील की गई है। ये प्रयास निगम की चल रही ‘क्लीन जम्मू, ग्रीन जम्मू’ पहल का हिस्सा हैं, जो सुरक्षित वायु गुणवत्ता बहाल करने और जम्मू में स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की निगम की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
