Jammu Kashmir के मशहूर Tulip Garden ने बनाया नया Record, पढ़ें...

Friday, Apr 11, 2025-11:22 AM (IST)

जम्मू डेस्क : एशिया के सबसे बड़े श्रीनगर के इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन ने पहले 15 दिनों के भीतर 4.46 लाख सैलानियों का आंकड़ा पार करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ट्यूलिप गार्डन ने एक नया रिकार्ड बनाया है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में प्रतिबंधित संगठनों पर Police का बड़ा Action, इन 8 लोगों को किया Arrest

फ्लोरीकल्चर, गार्डन और पार्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर ने चल रहे ट्यूलिप शो के सिर्फ 15 दिनों के भीतर पिछले साल के 4,46,154 आगंतुकों के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। ट्यूलिप गार्डन में वर्तमान में 74 जीवंत किस्मों के 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं। हालांकि शो के कई दिन शेष बचे हैं और यह आंकड़ा इससे भी काफी अधिक रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः India और Pakistan के बीच हुई Flag Meeting, भारतीय कमांडर ने पाक को दी चेतावनी

एशिया के सबसे बड़े गार्डन का दर्जा प्राप्त

श्रीनगर स्थित ट्यूलिप गार्डन को एशिया के सबसे बड़े गार्डन का दर्जा प्राप्त है। इसने वर्ष 2023 में एशिया के सबसे बड़े गार्डन के रूप में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष 2024 में 30 दिनों में 4.46 लाख से अधिक आगंतुक इसके जीवंत फूलों को देखने के लिए आए थे जिनमें 2000 से अधिक विदेशी सैलानी थे। वहीं वर्ष 2023 में स्थानीय और विदेशी आगंतुकों सहित 3.70 लाख से अधिक सैलानी आए थे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : हथियारों की Training लेने Pakistan गए लोगों पर Police का बड़ा Action

नीदरलैंड से आयात किए फूलों के बल्ब

इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन में इस साल नीदरलैंड से कई किस्मों के ट्यूलिप बल्बों को आयात किया गया था। इस बार 1.7 मिलियन 75 किस्मों के ट्यूलिप बल्ब खिले हैं जो किसी अलौकिक जगह का एहसास कराते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News