J&K: ट्रक-ट्रैवलर की जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार

Tuesday, Oct 28, 2025-03:54 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल ज़िले में मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ज़िले में सोनमर्ग के पास हुए इस हादसे में छह सैलानी घायल हो गए। सभी सैलानी जम्मू के उधमपुर ज़िले के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी (SSG) रोड पर हुआ, जब एक ट्रक (नंबर JK06C-3080) और एक टेंपो ट्रैवलर (नंबर JK21J-5634) आपस में टकरा गए।

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि टेंपो में सवार सभी छह लोग, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था, घायल हो गए। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) सोनमर्ग ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों ने उनमें से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए SKIMS सौरा, श्रीनगर रेफर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News