जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत
Saturday, Jan 18, 2025-01:49 PM (IST)
जम्मू डेस्क : जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नॉन इंटरलिंकिंग कार्य के चलते 7 मार्च तक कुछ रेलगाड़ियां रद रहेंगी और कुछ को रास्ते में ही लौटाया जाएगा। इस वजह से यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे ने एक सप्ताह तक जम्मू और दिल्ली के बीच रोज राजधानी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हर रात 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जनवरी तक जम्मू तक चलेगी और इसका आखिरी फेरा 25 जनवरी को जम्मू से नई दिल्ली के लिए होगा। यह ट्रेन कटड़ा से रात 10 बजे और जम्मू से रात 12 बजे रवाना होती है, लेकिन इस अवधि में यह सिर्फ जम्मू और दिल्ली के बीच ही चलेगी।
ये भी पढ़ेंः J&K में Army Canteen में भीषण आग, 1 की मौ*त
19 ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस लौटाएगा रेलवे
भारतीय रेलवे द्वारा 19 ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस लौटाने और कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से चलाने की योजना बनाई गई है, जो 15 जनवरी से 7 मार्च तक लागू होगी। इनमें प्रमुख बदलाव यह हैं:
गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 जनवरी से 3 मार्च तक पठानकोट तक
भगत दे कोठी-जम्मू तवी भी 3 मार्च तक
वाराणसी-जम्मू तवी एक्सप्रेस 5 मार्च तक पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन तक
भावनगर टर्मिनल से शहीद कैप्टन तुषार महाजन और उधमपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी 19 जनवरी से लेकर 2 मार्च तक जालंधर सिटी तक
साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी साप्ताहिक रेलगाड़ी 19 जनवरी से लेकर 2 मार्च तक फिरोजपुर कैंट स्टेशन तक ।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक विजयपुर स्टेशन तक
गोरखपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 20 जनवरी से 24 फरवरी तक,
भागलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 16 जनवरी से 27 फरवरी तक,
गुवाहाटी-जम्मू तवी साप्ताहिक रेलगाड़ी 20 जनवरी से 24 फरवरी तक
गुवाहाटी से जम्मू आने वाली एक अन्य रेलगाड़ी 22 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक विजयपुर रेलवे स्टेशन तक
टाटानगर संबलपुर-जम्मू तवी दैनिक रेलगाड़ी 30 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आएगी।
सफदरगंज शहीद कैप्टन तुषार महाजन, उधमपुर रेलगाड़ी 18 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक विजयपुर रेलवे स्टेशन तक आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here