J&K में इस बार टूटेंगे सभी Records, पढ़ें पूरी खबर
Tuesday, Jan 07, 2025-04:22 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): जनवरी के महीने में श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य रिसॉर्टों में अधिकांश पर्यटक आवासों की बुकिंग हो चुकी है। इस सीजन में पर्यटकों का आगमन रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, देखें मौके की Video
सर्दियों में पर्यटकों की इस बेमिसाल आमद ने पर्यटन उद्योग से जुड़े हजारों लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह साल यहां पर्यटकों के आगमन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला साल होगा। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 1.25 मिलियन से अधिक पर्यटक कश्मीर घूमने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu : एक घंटे तक जाम में फंसी रही School Bus सहित कई गाड़ियां, जारी हुई यह चेतावनी
जनवरी के महीने में कश्मीर घाटी में श्रीनगर और सोनमर्ग स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स में अधिकांश पर्यटक आवास बिक चुके हैं। इस मौसम में पर्यटकों का आगमन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। यहां तक कि श्रीनगर शहर सहित कश्मीर घाटी के सभी होमस्टे, गेस्टहाउस और अन्य आवासों में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष जनवरी में उनमें से अधिकांश की टिकटें भी बिक चुकी हैं। पर्यटकों के साथ आने वाले टैक्सी चालक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः PM Modi जम्मू-कश्मीर की जनता को देंगे एक और तोहफा, पढ़ें पूरी खबर
इस बीच कश्मीर, विशेषकर सोनमर्ग और गगनगीर घूमने आए कई राज्यों के पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और अपनी यात्रा के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कश्मीर की प्रशंसा कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here