Jammu Kashmir में आतंकियों का बड़ा Plan हुआ Flop, 48 घंटों में तीसरा IED बरामद
Tuesday, Mar 18, 2025-01:40 PM (IST)

शोपियां(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गई है। आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। आज फिर सुरक्षाबलों के हाथ आई.ई.डी. लगा है। यह कोई छोटी बात नहीं है कि पिछले 48 घंटों में 3 आई.ई.डी. बरामद किए गए हैं। अब दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हबदीपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आई.ई.डी.) बरामद किया गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : क्या थम जाएगा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला? पढ़ें Weather Update
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दोपहर में हबदीपोरा शोपियां में IED का पता लगाया। उन्होंने कहा कि IED का पता लगने के तुरंत बाद विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते (बी.डी.एस.) को बुलाया गया।
यह भी पढ़ेंः Breaking : जरा ध्यान दें! Landslide के चलते बंद हुआ Srinagar का यह Main Road
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने 48 घंटे के भीतर कश्मीर घाटी में तीसरा आई.ई.डी. बरामद किया है। इससे साफ जाहिर है कि आतंकियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिशें की जा रही हैं। गनीमत है कि सतर्क सुरक्षाबल कोई बड़ी वारदात होने से पहले ही आई.ई.डी. बरामद कर आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here