Kashmir Breaking : जोरदार Blast से दहला यह जिला, छावनी में हुआ तब्दील

Wednesday, Mar 05, 2025-10:48 AM (IST)

बारामूला(रिजवान मीर): बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट के पीछे देर रात धमाका होने की सूचना मिली है। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोगों की नींद टूट गई और वे घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : थम जाएगी बारिश और बर्फबारी, जारी हुआ Update

जानकारी के अनुसार 4-5 मार्च की दरमियानी रात बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट के पीछे से धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। धमाके की जोरदार आवाज से आम लोगों में दहशत पैदा हो गई। वहीं इस दौरान किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ Jammu Kashmir Police का एक और बड़ा Action, Drugs सहित 3 Smugglers को किया काबू

वहीं तलाशी के दौरान पुलिस पोस्ट की पिछली दीवार के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया। इस दौरान संदेह जताया जा रहा है कि उक्त धमाका ग्रेनेड अटैक हो सकता है। वहीं पुलिस को संदेह है कि यह ग्रेनेड हमले का प्रयास था। ग्रेनेड पुलिस पोस्ट ओल्ड टाउन के अंदर गिरा और फट गया, जहां कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः National Highway पर सफर करने वालों के लिए Good News, अब नहीं देना पड़ेगा Tax

वहीं पुलिस टीमों ने सहयोगी एजेंसियों के साथ संपर्क करके तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है। पूरी जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में और उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News