Kashmir घूमने का मन है तो अभी बना लें Plan, बर्फ की सफेद चादर से ढकी घाटी
Monday, Nov 11, 2024-10:50 AM (IST)
बांदीपोरा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित खूबसूरत गुरेज घाटी सोमवार सुबह ताजा बर्फबारी की चादर से ढक गई। घाटी के ऊपरी इलाकों, जिसमें किल्शाय टॉप, तुलैल और आस-पास के गांव में ताजा बर्फबारी हुई। अगर आप कश्मीर घाटी घूमना चाहते हैं तो अभी का समय सबसे बढ़िया है।
यह भी पढ़ें : 8वीं की Student के साथ खेलते-खेलते घट गया बड़ा हादसा, सोचा न था ऐसे आएगी मौ/त
यह ताजा बर्फबारी मौसम विभाग (एम.ई.टी.) द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में जम्मू और कश्मीर को प्रभावित कर रहा है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसका असर 12 नवंबर की सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडितों की जल्द होगी घर वापसी, सरकार देगी ये सुविधाएं
मौसम विभाग ने मौसम संबंधी सलाह जारी की है, जिसमें अगले तीन दिनों में गुरेज घाटी सहित कश्मीर संभाग के ऊंचे इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा कश्मीर के मैदानी इलाकों में 11 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। अन्य इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिसमें राजदान टॉप, सिंथन टॉप, पीर की गली, गुलमर्ग का फेज 2 और पहलगाम और सोनमर्ग के ऊंचे इलाके शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here