J&K में कड़ाके की ठंड, आने वाले दिनों में कब-कब बिगड़ेगा मौसम, कहां-कहां होगी बर्फबारी, पढ़ें...
Monday, Dec 01, 2025-02:05 PM (IST)
जम्मू (रोशनी) : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नवम्बर के अंतिम दिनों में ही पूरे राज्य में रात का तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार जम्मू-कश्मीर में पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में पारा माइनस 5.0 डिग्री और श्रीनगर में माइनस 4.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।
श्रीनगर और कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री कम रहा, जबकि जम्मू शहर में भी रात का तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम दर्ज किया गया। बनिहाल में माइनस 3.1 डिग्री, भद्रवाह में माइनस 2.2 डिग्री और कटड़ा में माइनस 1.5 डिग्री की गिरावट देखी गई। दिन के अधिकतम तापमान में भी एक से तीन डिग्री तक की कमी पाई गई है, जिससे सुबह-शाम लोगों को गहरी सर्दी का एहसास हो रहा है। जम्मू संभाग में भी इस बार नवम्बर में ही दिसम्बर वाली ठंड शुरू हो गई है।
कब-कब बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शुष्क मौसम और साफ रातों के कारण तापमान में तेज गिरावट आ रही है। 5 दिसम्बर तक कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। 3 दिसम्बर तक पूरी तरह मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 4 और 5 दिसम्बर को आंशिक बादल छा सकते हैं और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
6 से 11 दिसम्बर तक जम्मू कश्मीर में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई जगहों पर सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरा भी छा सकता है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
