J&K Rain Alert: जम्मू-कश्मीर वाले हो जाएं सावधान !... इन दिनों होगी भारी बारिश
Monday, Aug 04, 2025-01:45 PM (IST)

जम्मू : बीते 2 दिनों से जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य चल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू संभाग में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए 4 से 6 अगस्त तक जम्मू संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इस दौरान जम्मू संभाग के संवेदनशील इलाकों में मध्यम से भारी बारिश, भूस्खलन, पत्थर गिरने, मिट्टी धंसने सहित कुछ नदी नालों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है।
विभाग ने जम्मू संभाग के राजौरी, रियासी, ऊधमपुर, डोडा, जम्मू और कठुआ के कुछ स्थानों पर देर रात और सुबह के समय भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते निचले इलाकों की सड़कों पर जलभराव होने की संभावना है। भारी बारिश से तवी, नदी, नालों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। विभाग ने किसानों को 4 से 6 अगस्त के दौरान कृषि कार्य स्थगित रखने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here