कब हो रही मौनसून की वापसी ? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, पढ़ें...
Saturday, Sep 13, 2025-07:05 PM (IST)

जम्मू : पिछले दिनों जम्मू में भारी बारिशों का दौर रहा, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुहावने मौसम का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार 17 सितम्बर तक धूप निकलने की उम्मीद है। मौजूदा परिस्थितियां बाहरी गतिविधियों और यात्रा के लिए अनुकूल हैं। विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा कि पूर्वानुमान अवधि के दौरान किसी बड़े मौसम परिवर्तन की उम्मीद नहीं है, जिससे हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ के बाद लोगों और पर्यटकों को बहुत राहत मिलेगी।
फिर वापस आ रहा मौनसून
विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 सितम्बर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से वापसी शुरू होने की उम्मीद है। रविवार से पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसून आमतौर पर 17 सितम्बर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से विदा हो जाता है और 15 अक्तूबर तक पूरी तरह से विदा हो जाता है। इस वर्ष, मौसम ने 8 जुलाई के अपने सामान्य कार्यक्रम से 9 दिन पहले पूरे देश को कवर कर लिया था। 2020 के बाद से यह सबसे जल्दी है, जब इसने 26 जून तक देश भर में दस्तक दी थी। केरल में भी इसकी शुरूआत सामान्य से पहले हुई, जो 24 मई को हुई, जो 2009 के बाद सबसे तेज थी। अब तक भारत में इस मौसम में 778.6 मि.मी. की सामान्य वर्षा के मुकाबले 836.2 मि.मी. वर्षा हुई है, जो 7 प्रतिशत की अधिकता दर्ज करता है। सामान्य और सामान्य से अधिक मानसून का अनुमान लगाया था।
मानसून कृषि के लिए महत्वपूर्ण है, जो लगभग 42 प्रतिशत आबादी को पोषण प्रदान करता है तथा सकल घरेलू उत्पाद में 18.2 प्रतिशत का योगदान देता है। यह जलाशयों को भरने के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो देश भर में जलापूर्ति और बिजली उत्पादन सुनिश्चित करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here