Railway ने किया ऐलान.... J&K से Delhi तक रोजाना Train शुरू, होगा बड़ी समस्या का हल, पढ़ें...
Friday, Sep 12, 2025-12:02 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के लिए एक राहत भरी खबर है। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 13 सितंबर, 2025 से बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक दैनिक समय-सारिणी वाली पार्सल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की। जो कि सेब उत्पादकों के लिए राहत भरी घोषणा है। यह ट्रेन खासतौर पर सेब जैसी चीज़ें ले जाने के लिए होगी।
रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि कश्मीर के सेब उत्पादकों को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए रेलवे बडगाम से दिल्ली के लिए रोजाना एक पार्सल ट्रेन शुरू कर रहा है।
मंत्री ने आगे कहा कि बडगाम से दिल्ली तक सेब की खेप ले जाने वाली दो पार्सल वैन की लोडिंग आज ही शुरू हो गई है। गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग रुका पड़ा है और हजारों सेब से लदे ट्रक फंसे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here