CM Omar Abdullah का BJP पर हमला! ‘सिर्फ पैसे और दबाव से जीतते हैं...'

Monday, Oct 13, 2025-04:07 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब )  :  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने BJP पर कठोर हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना खरीद-फरोख्त के एक भी राज्यसभा सीट नहीं जीत सकती और ये चुनाव दिखा देंगे कि कौन भगवा पार्टी के साथ है और कौन उसका विरोध करता है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के पास दो विधायक कम हैं क्योंकि उन्हें चौथी सीट जीतने के लिए लगभग 30 विधायकों की जरूरत है, लेकिन उनके पास केवल 28 विधायक हैं। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में 28 के अलावा एक भी विधायक ने उनका समर्थन नहीं किया है।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा चार सीटें जीतने का दावा करती है तो यह धनबल, बाहुबल और एजेंसियों की ताकत है। "अगर वे सचमुच बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल करके जीतने वाले हैं तो वे साबित कर देंगे कि बिहार की जनता जो भी दावा कर रही है, वह सच है।"

 उन्होंने कहा कि संख्याबल के हिसाब से बीजेपी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, "ये राज्यसभा चुनाव हमें दिखा देंगे कि बीजेपी के समर्थक कौन हैं और विरोधी कौन। जो वोट नहीं देता वो बीजेपी का दोस्त है और जो वोट देता है वो बीजेपी का दोस्त है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए